________________
३ - परोक्ष प्रमाणाधिकार
प्रत्यभिज्ञान; तत्प्रतियोगी प्रत्यभिज्ञान; एकत्व प्रत्यभिज्ञान; तर्क; व्याप्ति; अविनाभाव; विषमव्याप्ति; समव्याप्ति; साध्य; साधन; अनुमान; हेत्वाभास; सामान्य; विशेष; सहभावी विशेष ; प्रमाणाभास; अनध्यवसाय; संशय; विपर्यय; असिद्ध हेत्वाभास; विरुद्ध हेत्वाभास; अनैकान्तिक हेत्वाभास; अकिंचित्कर हेत्वाभास; सिद्धसाधन हेत्वाभास हेतु प्रतिज्ञा; उदाहरण; दृष्टान्त; उपनय; निगमन; केवलान्वयी हेतु; केवल व्यतिरेकी हेतु अन्वयव्यतिरेकी हेतु; आगम;
१-न्याय
आप्त ।
२. निम्न के भेद बताओ
प्रमाण; प्रत्यक्ष प्रमाण; परोक्ष प्रमाण; प्रत्यभिज्ञान; व्याप्ति बाधित विषय हेत्वाभास; अकिंचित्कर हेत्वाभास; बाधित हेत्वाभास; दृष्टान्त; हेतु; सामान्य; विशेष; प्रमाणाभास । ३. निम्न में अन्तर दर्शाओ
प्रत्यक्ष व परोक्ष प्रमाण; स्वार्थ व परार्थ प्रमाण; सम व विषम व्याप्ति; असिद्ध साध्य व असिद्ध हेत्वाभास; बाधित साध्य व बाधित हेत्वाभास; उदाहरण व दृष्टान्त; अन्वय व व्यतिरेकी दृष्टान्त; केवलान्वयी व अन्वयव्यतिरेकी हेतु; सामान्य व विशेष सहभावी व क्रमभावी विशेष साध्य व साधन; प्रमाणाभास व हेत्वाभास; उपनय व निगमन ।
४. निम्न ज्ञान कौनसा है
-
सम्मेद शिखर पर जिस व्यक्ति को देखा था वह बड़ा सज्जन था; क्या तुम मुझे पहचानते हो; हां हां पहचानता हूँ आप देवदत्त हैं; कल आप दौड़े हुए कहां जा रहे थे; यह मोटर वही है जिसका कल ऐक्सीडेण्ट हुआ था; यह मोटर अवश्य नेहरू की है; आपका पैन वैसा ही है जैसा कि मेरा; मेरी व उसकी घड़ी में दिन रात का अन्तर है; जब हम पहले यहां आये थे तो इस धर्मशाला में ठहरे थे; क्योंकि कव्वों की आवाज सुनाई दे रही है अतः समुद्र का किनारा आ गया;