________________
८--नय-प्रमाण
३२८
২-নিগামিকা
(६) द्रव्य निक्षेप किसको कहते हैं ?
जो पदार्थ भूत व भावी परिणाम की योजना की योग्यता रखने वाला हो उसको (उस गुण वाला कहना) द्रव्य निक्षेप कहते
हैं। जैसे-राजा के (युवराज) पुत्र को राजा कहना । (७) भाव निक्षेप किसको कहते हैं ?
वर्तमान पर्याय संयुक्त वस्त्र को भावनिक्षेप कहते हैं । जैसे
राज्य करते पुरुष को राजा कहना। ८. चारों निक्षेपों में द्रव्य पर्याय ग्राहीपने का भेद करो ?
नाम व स्थापना द्रव्य को ग्रहण करते हैं, और द्रव्य व भाव निक्षेप पर्याय को । तथा नाम में द्रव्य की मनमानी कल्पना है और स्थापना में श्रद्धा मान्य कल्पना है। द्रव्य निक्षेप द्रव्य की भूत व भविष्यत की पर्यायों में द्रव्य की कल्पना करता है
और भाव निक्षेप उसकी वर्तमान पर्याय में। ६. नय व निक्षेप में क्या अन्तर है ? निक्षेप केवल कल्पना गत व्यवहार है और नय वस्तु स्वरूप का ज्ञान।