________________
३ - कर्म सिद्धान्त
(१८५) आवली किसको कहते हैं ?
२००
एक श्वास में असंख्यात आवली होती हैं।
(१८६) श्वासोच्छ्वास काल किसको कहते हैं ?
१ - बन्धाधिकार
नीरोग पुरुष की नाड़ी के एक बार चलने को श्वासोच्छवास कहते हैं ।
(१८७) एक मुहूर्त में कितने श्वासोच्छ्वास होते हैं ? तीन हजार सात सौ तेहत्तर होते हैं (३७७३) । ( ४. अनुभाग व प्रदेश बन्ध)
(१८८) अनुभाग बन्ध किसको कहते हैं ?
फल देने की शक्ति की हीनाधिकता को अनुभाग बन्ध कहते हैं । (१८९) प्रदेश बन्ध किसको कहते हैं ?
बन्धने वाले कर्मों की ( वर्गणाओं की ) संख्या के निर्णय करने को प्रदेश बन्ध कहते हैं ।
१६०. प्रकृति व अनुभाग बन्ध में क्या भेद है ? (देखो आगे बन्ध कारणाधिकार नं० ३)