________________
२-द्रव्य गुण पर्याय
पह
३-गुणाधिकार १६. सामान्य व विशेष गुणों की किस किस बात में अन्तर है ? (क) सामान्य गुण सर्व द्रव्यों में रहता है परन्तु विशष गुण
अपनी अपनी जाति के द्रव्यों में ही।। (ख) सामान्य गुण से द्रव्य की मिद्धि होती है और विशेष गुण
से उनमें जाति भेद। (ग) यदि सामान्य गण न हो तो द्रव्य ही न हो और यदि
विशेष गुण न हो तो सर्व द्रव्य मिलकर एकमेक हो जायें । (घ) सामान्य गुण द्रव्य सामान्य का लक्षण करने के काम
आते हैं और विशेष गण पथक पथक जाति के द्रव्यों के लक्षण करने में काम आते हैं; जैसे द्रव्य का लक्षण तो
अस्तित्व है परल जीव द्रव्य का लक्षण ज्ञान दगन । १७. सामान्य व विशेष गुणों में कौन अधिक है ?
दोनों अनेक अनेक हैं, कोई अधिक नहीं। १८. सामान्य व विशेष गुणों में आठ अपेक्षाओं से भेदाभेद दर्शाओ। (क) 'संज्ञा' की अपेक्षा भेद है, क्योंकि दोनों के नाम भिन्न
भिन्न हैं। (ख) 'संख्या' की अपेक्षा अभेद है, क्योंकि दोनों अनेक अनेक
(ग) 'लक्षण' की अपेक्षा भेद है, क्योंकि दोनों के लक्षण भिन्न
(घ) 'प्रयोजन' की अपेक्षा भेद है, क्योंकि सामान्य गुण में
द्रव्य की सिद्धि होती है और विशेष गुण से जाति की। (च) 'द्रव्य' की अपेक्षा अभेद है, क्योंकि दोनों का आश्रय
प्रत्येक द्रव्य है । (छ) 'क्षेत्र' की अपेक्षा अभेद है. क्योंकि दोनों ही उस द्रव्य के
सर्व हिस्से में रहते हैं। (ज) 'काल' की अपेक्षा अभेद है, क्योंकि दोनों द्रव्य की सर्व
हालतों में रहते हैं अर्थात् विकाली हैं। (झ) 'भाव' को अपेक्षा भेद है क्योंकि दोनों के लक्षण
भिन्न हैं।