________________
२]
जैन सिद्धांतसंग्रह. ।..
ॐ पञ्चपरमेष्ठी के नाम गर्मित हैं । यथा
अर्हन्ता अशरीरा. आयरिया तह· उवज्झयाः मुनिना ।
-1
पढ़मक्खर निप्पणो ॐकारोय पंचपरमेष्टी ॥
ही में २४ तीर्थकरोंके नाम गर्भित हैं ।
•
..(४) मेरी भावना ।
.. बाबू जुगलकिशेरनी कृत)
·
तत्पर रहते हैं |
जिसने रागद्वेषकामादिक जीते, सब जग जान लिया । ' सब जीवोंको मोक्षमार्गका निस्पृहः हो उपदेश दिया ॥ बुद्ध, वीर जिन, हरिहर "ब्रह्मा, या उसको स्वाधीन कहो ।.. भक्ति भावसे प्रेरित हो यह, चित्त उसीमें लीन रहो ॥ श्रा विषयोंकी आशा नहिं जिनके, साम्य-भाव- धन रखते हैं। निज-परके हित साधनमें जो निशदिन स्वार्थत्यागकी कठिन तपस्या, विना खंद ऐसे ज्ञानी साधु जगतके, दुखसमूहको रहे सदा सत्संग उन्होंका, ध्यान उन्होंका नित्य रहे । - उनही जेनी चर्या में यह चिच सदा अनुरक्त रहे | नहीं सताऊँ किसी जीवको, झूठ कभी नहिं कहा करूँ | परधनवांनता पर न लुभाऊँ, संतोपामृत पिया करूं ॥३॥ अहंकारका भाव न क्यूँ नहीं किसी पर
जो करते हैं । : हरते हैं ॥ २ ॥
•
देख दूसरोंकी बढ़तीको, कभी न इर्पा-भाव
.
रहे भावना ऐसी मेरी, सरल सत्य - व्यवहार करूँ 1,
;
करूँ 1.-.
॥