________________
प्रथम प्रकाश
१. धर्मास्तिकाय, अधर्मानिकाय, आकाशानिकाय, पुद्गलास्तिकाय
और जीवास्तिकाय ये द्रव्य है ।
प्रदेशों के समूह को अस्तिकाय कहते है । धर्म आदि पाच अनिकाय है ।
२. काल भी द्रव्य है ।
काल जीव और अजीव का पर्याय होता है। अतः यह औपचारिक द्रव्य है । इस दृष्टि से इसका शेष पांच द्रव्यों से पृथक् प्रतिपादन किया गया है ।
यह क्षणवर्ती होता है। इसका अनीन और भविष्य मत् नही होना इसलिए यह अम्निकाय नहीं है ।