________________
( ७ )
पारिश्रमिकमें ही सम्मिलित है, इनका मैंने कोई नया पारिश्रमिक नही लिया है । भगवान महावीरके पच्चीससौवे निर्वाण महोत्सव वर्ष की समाप्तिके साथ ही इसका प्रकाशन विशेप आनन्दकारी है । इसमें उन्हीकी दिव्यध्वनिसे निसृत वाड, मयका इतिहास गुम्फित है । वीरप्रभुका शासन जयवन्त रहो ।
दीपावली
वीर नि० स० २५०२
कैलाशचन्द्र शास्त्री