________________
द्रव्य-निक्षेप-भावी परिणाम की योग्यता रखने वाले किसी
पदार्थ या व्यक्ति विशेष को वर्तमान में ही वैसा कह
देना, जैसे राजपुत्र को राजा कहना। द्रव्य-पूजा-गन्ध, पुष्प, नैवेद्य आदि से अर्हत पूजा । द्रव्य-प्रतिक्रमण-पापो से विरत न होकर मात्र प्रतिक्रमण-पाठ
का उच्चारण । द्रव्यमान-मात्रा। द्रव्य-लिंग-बाह्य वेश । द्रव्य-लिंगी-भेषधारी साधु । द्रव्य-लेश्या-शरीर आदि पौद्गलिक वस्तु का रंग-रूप । द्रव्य-वेद-पुरुष आदि का बाहरी आकार या चिह्न । द्रव्य-हिंसा-प्राणि-वध । द्रव्याचार्य-आचार्य-गुणो से रहित आचार्य ; कहने-भर के
आचार्य। द्रव्याणु-पुदगल-परमाणु । द्रव्यानुयोग-वस्तु-विचार ; पदार्थ की मीमासा । द्रव्यार्थिक नय-द्रव्य को मुख्य मानने वाली दृष्टि ।
[ ६६ ]