________________
ज
जगत् - चेतन और अचेतन छह द्रव्यो का समुदाय । जगश्रेणि- प्रदेशों की सात रज्जू जितनी सीधी पंक्ति ।
जघन्य - १. निकृष्ट, २ न्यूनतम |
जड़ - अचेतन द्रव्य |
जन्तु पुनः पुनः जन्म धारण ।
जन्म – प्राणो की प्रादुर्भूत व्यवस्था ।
जम्बुद्वीप - मध्यलोक का एक भूखण्ड, समस्त द्वीप और समुद्र के बीच अवस्थित प्रदेश ।
जय - १. अपने पक्ष की सिद्धि, २ जितेन्द्रिय ।
जरा - आयु की क्षीणता ; बुढापा ।
जरायु - गर्भ में रुधिर और मांस से आच्छादित जाल ।
जरायुज - रुधिर और मॉस की जेर / फिल्ली के साथ जन्म लेने वाले प्राणी ।
[ ५३ ]