________________
च
चक्रमण - पर्यटन, परिभ्रमण |
चक्रवर्ती - षट् खण्ड का अधिपति और बत्तीस हजार राजाओं का स्वामी, सम्राट |
चक्षुरिन्द्रिय- आँख, वर्ण्य विषय का ग्राहक ।
क्षुदर्शनावरण-चक्षु में ग्राह्य सामान्य विषय-वस्तु के ज्ञान
का अवरोधक |
चतुरिन्द्रिय- स्पर्शन, रसना, घाण, चक्षु – चार इन्द्रियो के
धारी जीव ।
चतुर्थभक्त - एक दिन का उपवास ।
चतुर्विंशति स्तव - चौबीस तीर्थ करो का गुणगान ।
चन्दौबा - मन्दिर या उपाश्रय आदि में छत पर बाधा जाने वाला चौकोर वस्त्र |
चन्द्र संवत्सर - बारह पूर्णिमाओ का परिवर्तन काल । चयन - देवो का अपनी सम्पत्ति से वियोग |
[YE ]
४