________________
कषाय-समुद्घात-कषाय की तीव्रता से जीव प्रदेशी का
शरीर से विगुना फैलाव । कषाय-संल्लेखना-कषायो की कृशता; परिणामों की
विशुद्धि । कापोत-लेश्या-तीमरी लेश्या, भावो की कलुषता । काम-१. पुरुषार्थ, २ अभिलाषा, ३. दुष्ट अभिप्राय,
४ इन्द्रियो के विषय । काम-कथा-विषयामक्ति जागृत करने वाली चर्चा । काय-अनेक प्रदेशो का समूह , जीव के स्थावर एवं त्रस जाति
के शरीर , औदारिक आदि शरीर । कायक्लेश-तप-विशेष, ग्रीष्म, शीतकालीन, दुःसह शारीरिक
उपसर्ग। काय-गुप्ति-शारीरिक प्रवृत्तियो का निरोध । कायोत्सर्ग-आभ्यन्तर-तप ; अहकार एवं ममकार रूप संकल्प
का त्याग । निर्धारित समय के लिए शरीर को काष्ठवत् समझ निजगुण/जिनगुण स्मरणपूर्वक शरीर से ममत्व का
त्याग , व्युत्सर्ग नामक तप । कारक-क्रिया से युक्त द्रव्य । कारक-सम्यक्त्व-शास्त्रोक्त अनुष्ठान को तदनुसार करना ।
[ ३६ ]