________________
शरीर - भोगो का आधार ; अनन्तानन्त पुद्गल परमाणुओ का
समूह |
शरीर - नाम - शरीर का कारणभूत कर्म ।
शरीरबंध -- पाँच शरीरो का पारस्परिक बन्धन |
शरीरी - जीव ।
शलाका --- पल्य- विशेष ; एक प्रकार का नाप ; महापुरुष - २४ जिनदेव, १२ चक्रवर्ती, ६ वासुदेव, ६ प्रतिवासुदेव और ६ बलदेव - कुल ६३ मान्य पुरुष ।
शल्य -- काँटा ; पापानुष्ठान; विकार; पारमार्थिक चुभन ; पीडाकारी माया ; निदान |
शान्ति - सन्ताप का उपशम ।
शासनदेवता- अर्ह व शासन के रक्षक देवी-देवता ।
शास्त्र - यथार्थ तथ्यो का उपदेष्टा ; विश्वसनीय एवं मार्ग - दर्शक ग्रन्थ
शिथिलाचार - दोषपूर्ण / शिथिल ढीला आचरण । शिथिलीकरण - शारीरिक या स्नायविक हलन चलन, आकुंचन या प्रसारण का पूर्णतः शान्त किया जाना ।
[ ११६ ]