________________
___३१८ | जैन कथामाला (राम-कथा)
वीर हनुमान ने राम को प्रणाम करके अपनी इच्छा प्रगट की
-स्वामी ! जब तक मैं लंका से वापिस लौट, आप यहीं मेरी प्रतीक्षा कीजिए।
रामदूत हनुमान परिकर सहित एक शीघ्रगामी विमान में बैठकर लंका की ओर चल दिये।
-त्रिषष्टि शलाका ७६
-
विशेष-वाल्मीकि रामायण में सीता की खोज में सुग्रीव का जाना, रत्नजटी विद्याधर द्वारा पता बताना, लक्ष्मण द्वारा कोटिशिला उठाना आदि घटनाओं का उल्लेख नहीं है ।
किन्तु सुग्रीव का सुख-भोग में लीन हो जाना और लक्ष्मण की फटकार से कर्तव्य के प्रति जागरूक हो जाने का उल्लेख है । साथ ही राम हनुमान को मुद्रिका देते हैं । हनुमानजी अपने साथी वानर-भालुओं के साथ जाते हैं । वे विमान में बैठकर नहीं जाते ।
. [वाल्मीकि रामायण : किष्किधाकाण्ड]