________________
सम्बन्ध नहीं, तो पुत्र कहाँ से होता ? मैं तो इसे पड़ा देखकर उठा लाया । यह किसका पुत्र है ? क्या है ? मुझे कुछ नहीं मालूम 1
-सच कह रहे हैं, आप ? - विल्कुल सच !
सोता जन्म : भामण्डल - हरण | १७९
उद्यान में अरक्षित इसका कुल - शील
पति के आश्वासन से पत्नी आश्वस्त हुई । राजा ने शिशु का जन्मोत्सव कराया और नगर में घोषणा करा दी - 'आज गूढ़गर्भा रानी पुष्पवती ने पुत्र को जन्म दिया है ।' दिव्य वस्त्रालंकारों की कान्ति के कारण राजा ने उसका नाम रखा भामण्डल |
भामण्डलकुमार विद्याधरियों के प्यार में झूलता हुआ बड़ा होने
लगा ।
- त्रिषष्टि शलाका, ७१४
- उत्तर पुराण पर्व ६८, श्लोक १३-२७