________________
४
तप की महिमा
जैनेतर ग्रन्थों में
तप तेज है
ससार मे वही जीवन श्रेष्ठ होता है जो तेजस्वी होता है, प्रभावशाली, ओजस्वी और ज्योतिर्मय होता है । तेजोहीन, ज्योतिहीन निष्प्रभ जीवन निष्प्राण शरीर के समान है ।
आपको जानना चाहिए कि जीवन मे 'तेजस्' ही मुख्य तत्त्व है । इसी तेजस् तत्व को 'तप' कहा जाता है। वैदिक सहिताओ मे प्रायः तपस् के स्थान पर व तपस् के अर्थ मे 'तेजस् शब्द का ही प्रयोग किया गया है । तेजस्वी बनने के लिए 'तपस्' की साधना का उपदेश किया गया है ।
तप रहित जीवन मिट्टी का वह दीपक है, जिसके पास आकार तो है, किन्तु ज्योति नही है, क्या ऐसे ज्योतिहीन हजार लाख दीपको से भी कुछ बनने वाला है ? "दीव सयसहस्त कोडीवि ?' उन करोडों दीपको से भी क्या लाभ है, जिनमे ज्योति नहीं है ।
१. आवश्यक निर्युक्ति