________________
Maratha तप
आचार्य हेमचन्द्र ने इसका वर्णन यों किया है
--
२६६
पुतपाणि- समायोगे प्राहरुत्कटिकासनम् । १
जमीन से लगी हुई एड़ियों के साथ जब दोनों नितम्ब मिलते हैं तब
उत्कटिकासन होता है ।
४ पद्मासन -- बायीं जांघ पर दायां पैर और दायीं जांघ पर वायां पैर
रखकर हथेलियों को एक दूसरे पर रखकर नाभि के नीचे रखना । ५ वीरासन - वीरासन के कई प्रकार मिलते हैं । आचार्य हेमचन्द्र ने दो प्रकार बताये हैं
बायां पैर दाहिनी जांघ पर और दाहिना पैर बांयी जांघपर रखकर बैठना वीरासन है । अथवा कोई पुरुष जमीन पर पैर रखकर सिंहासन पर बैठा हो, और पीछे से उसका आसन हटा लिया जाय-तब उस बैठक की जो आकृति बनती है वह - 'वीरासन' है । '
६ दंडासन - दंड की आकृति से जमीन पर इस प्रकार लेटना कि अंगुलियां, गुल्फ (घुटने) और जांघें जमीन के साथ लगी रहें ।
७ गौवोहिकासन —- गाय को दुहने जैसी स्थिति में बैठाना । इस आसन से ध्यान करते हुए भगवान महावीर को केवलज्ञान प्राप्त हुआ था ।
८ पर्यासन -पलंग का आकार बनाकर बैठना ।
इनके अतिरिक्त वज्रासन, (लगंडशायी - केवल सिर और एडियों का पृथ्वी पर स्पर्श हो - इस प्रकार पीठ के बल लेटना) भद्रासन आदि का भी उल्लेख कहीं-कहीं मिलता है । इनमें वीरासन आदि कठोर आसनों से मन में धैर्य आदि को जागृति होती है, तथा पद्मासन आदि सुखासन से चित्त की स्थिरता !
१ योगशास्त्र ४।१३४
२ योगशास्त्र ४।१२६-१२६
जैन योग साधना में किसी भी एक आसन पर अधिक भार नहीं दिया गया है । क्योंकि आसन तो मात्र शरीर को स्थिर करने का एक अभ्यास है, वह ध्येय तो नहीं है । इसलिए मुख्य बात यह है कि जिस आसन में मन