________________
२२४
जैनधर्म की हजार शिक्षाएं
कम्मुणा बंभणो होइ, कम्मुणा होइ खत्तिओ। वईसो कम्मुणा होइ, सुद्दो हवइ कम्मुणा ।।
-उत्तराध्ययन २५॥३३ कर्म से ही ब्राह्मण होता है, कर्म से ही क्षत्रिय । कर्म से ही वैश्य
होता है और कर्म से ही शूद्र । ५. पन्नाणेहिं परियाणह लोयं मुणी ति बच्चे ।
-आचारांग १।३।१ जो अपने प्रज्ञान (बुद्धि-ज्ञान) से संसार के स्वरूप को जानता है, वह मुनि कहलाता है।