________________
जैन धर्म का प्राचीन इतिहास-भाग २
तीक्ष्ण बुद्धि थे यह भट्टारक प्रभाचन्द्र मंत्रवादी थे। इन्हें चालुक्य विक्रम राज्य संवत् ४८ (११२४ ई०) में
र ग्राम सेडिम्ब के निवासी, नारायण के भक्त, चौसठ कलाओं के जानकार, ज्वालामालिनी देवी के भक्त, तथा अपने अभिचार होम के बल से कांचीपुर के फाटकों को तोड़ने वाले तीनसौ महाजनों ने सेडिम में मन्दिर बनवाकर भगवान शान्तिनाथ की मूर्ति की प्रतिष्ठा कराई थी और मन्दिर पर स्वर्ण कलशारोहण किया था। मन्दिर की मरम्मत और नैमित्तिक पूजा के लिये २४ मत्तर प्रमाण भूमि, एक बगीचा और एक कोल्हू का दान दिया था। इससे इन प्रभाचन्द्र का समय विक्रम की १२वीं शताब्दी का मन्तिम चरण है।
१. जिनपति मततत्वरुचिर्नयप्रमाणप्रवीणनिशितमतिः ।
परहितचरित्र पात्रो बभौ प्रभाचन्द्र यतिनाथः । ख्यातस्त्रविद्यापरनामा श्रीरामचन्द्रमुनि तिलकः । प्रियशिष्यःविद्यप्रभेन्दु भट्टारको लोके ॥
-जैनिज्म इन साउथ इंडिया पृ० ४११