________________
जनदर्शन : जीवन और जगत् ० पुद्गल मूर्त है, शेष अमूर्त हैं । ० आकाश लोक-अलोक में व्याप्त है, शेष द्रव्य लोक-परिमित हैं। • जीव और पुद्गल गतिशील हैं, शेष गति-शून्य हैं । • जीव और पुद्गल अनन्त-अनन्त द्रव्य है, शेष एक-एक द्रव्य हैं।
चार अस्तिकाय प्रदेश-परिमाण से तुल्य है-धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, लोकाकाश और एक जीव ।
(ठाण-४/४९५) चार अस्तिकायो से समूचा लोक स्पृष्ट-व्याप्त है-धर्मास्तिकाय से, अधर्मास्तिकाय से, जीवास्तिकाय से और पुद्गलास्तिकाय से ।।
(ठाण४/४९३) चार कारणो से जीव और पुद्गल लोक से बाहर नहीं जातेगति के अभाव से, निरूपग्रहता-गति तत्त्व का आलम्बन न होने से, रुक्ष होने से तथा लोकानुभाव से-लोक की सहज मर्यादा होने से।
(ठाण-४/४९८) तत्त्व बोध की यात्रा में षद्रव्यवाद का यह बोध-पाठ जिज्ञासा की नई खिडकिया खोलेगा तथा तत्व-रुचि की रश्मिया उसमें से निर्वाध प्रवेश पा सकेंगी, ऐसा विश्वास है ।