________________
२००
करते हुए जिस कृत्यको श्रावक-हृदय शरमायेंगे,
उपदेश देकर दूसरोंसे वे उसे करवायेंगे। हा. हा. लजाते आजकल सब ब्रह्मचारी वेषको, नित शान्तिके ही नामपर पैदा करेंगे क्लेशको ।
२०१ थों बन गये हैं ब्रह्मचारी कर्मको जाना नहीं, जिस धर्मके पालक स्वयं सचा उसे माना नहीं। जो आ गया इस चित्तमें उपदेश वह देने लगे, वाग्वीर धन करके कलहके बीजको धोने लगे।
२०२
हैं ब्रह्मचारी और यह यौवन भरा है गातमें,
अवलोकने निज-कामिनीको वे अन्धेरी रातमें। रहते व्यथित अत्यन्त ही हा, मारकी दुारसे, प्रच्छन्न तब वे जोड़ते सम्बन्ध इस संसारले ।
भट्टारक। एक दिन अकलकसे विद्वान् भट्टारक हुये. निज शक्तिसे जो लोकमें प्रभु-धर्म संचालकहुये। अह, आज महारक यहां रखते परिग्रह भारको, भगराजकी उपमा अलौकिक मिल रहीमारिको।