________________
( २७३ )
फिर उनको मारना मुमकिन कहा सो देखो समझने की बात है कुछ ज़बर्दस्ती नहीं है,
और कितनेक मज़हब वाले जैसे कहते हैं कि खुदा ने पहिले तो बकरी आदिक गरीब जीव पैदा करे हैं और फिर जबान के लोभ से जैसे कहते हैं कि खुदा ने उनका मार खानाभी मुनासिब कहा है। उत्तरम् । (सो) यह कहना उनका बिल कुल झूठ है क्योंकि | अपने हाथ का बनाया तो अपने पुत्र
समान होता है फिर उसको तो निहायत निर्दय और अन्यायी होता है वह भी मारने को नहीं कहता है फिर एक और बड़े अफ़सोस की बात है कि उन जीवों के मारने में वह पीर कसाई आदक दिल में | बिलकुल नहीं घवराते हैं यानि जरासा भी