________________
(10)
-
और इस जंबू द्वीप के गिर्दनमाय लवण समुद्र दो लाख योजन की चौडाई से चारों तर्फ घूम रहा है और तिस के गिर्दनमाय दूना धातृ खण्ड नाम द्वीप है और तिस की गिर्दनमाय कालोदाधसमुद्र द्विगुणी चौड़ाई || से घूम रहा है। और तिस के गिर्दनमाय द्विगुणी चौड़ाई से पुष्कर द्वीप है तिस के
मध्य में मानुषोत्तर पर्वत है सो मानुपोत्तर | पर्वत तक मनुष्यों की उत्पत्ति है ॥ वे मनुष्य
माता पिता के गर्भ से पैदा होते हैं और | बाल्यावस्था में विद्या पढ़ते हैं और असि
नाम तलवार का और मसी नाम श्याही से लिखने का और कसि नाम कृसाण का कर्म सीखते हैं और करने के वक्त में करते हैं। और तरुणावस्था में अच्छा खाना पीना ||
-
-