________________
( १६३ )
लाखों किसम हैं और जो त्रस्य जीव अर्थात् चलते फिरते जीव सहित फल, फूल, साग, हो जैसे कि गूलर फल, पीपल फल, बटफल आदि और फूल कचनार, फूल सिंवल, फूल गोभी आदि और साग नूंणी, साग चना, इत्यादि तो विलकुल ही त्यागने चाहियें और अज्ञात फल भी न खाना चाहिये और ऐसे ही ९ नौ प्रकार की विघय सूत्र समाचारी में कही हैं दुग्ध १ दही २ मक्खन नोंणी ३ वृत ४ तेल ५ मीठा ( गुड़आदि ) ६ मधु, (शहद) ७ मद्य (मदिरा) ८ मांस ९ इति सो इनकी मर्यादा करे परन्तु मद्य १ मांस २ ये दो विघय. सवआर्य पुरुषोंने अभक्ष कहीं हैं सो इन को तो विलकुल ही त्यागे और ऐसे ही चर्म, छाल, सण, ऊन. रेशम और कपास