________________
( ८८ )
पूर्वपक्षी - जैसे कि महावीर स्वामी जी के आगे फूलों के बिछौने विछे थे और देव दुन्दुभी बजा कर थी ॥
उत्तरपक्षी - वे तो तीर्थङ्कर देव थे इसलिये उनकी अतिशयित (अत्यन्त ) महिमा प्रकाशित हो रही थी और तुम सामान्य साधु की वैसी अतिशय रूप महिमा किस न्याय से करते हो ?
पूर्वपक्षी तब तो तीर्थङ्कर देव थे परन्तु अब पञ्चम काल में तीर्थङ्कर देव तो हैं नहीं तो फिर सामान्य साधु की ही महिमा करके जिन मार्ग को दिपावै हैं ॥
उत्तरपक्षी - अरे ! भाई ! यह तेरा कहना कैसे प्रमाण हो क्योंकि श्री ५ सुधर्म स्वामीजी, श्री ५ महावीर स्वामीजी के पाठ धारी जो थे,