________________
( ७९ )
तुम्हारे पूर्वक कथन को सत्यमान बैठेंगे ॥ नहीं | तो सूत्र को झूठ कहो ॥ और हम जो पीछे ऐसा लिख आये हैं कि आत्माराम संवेगी गुजरात देश में पड़ा फिरता है सो आप इस , वात पैगुस्सा न करें क्योंकि तुमने जैन तत्वादर्शग्रंथ के पत्र५९३ वें पर लिखा है कि वसन्त राय और रामवखशएंडियापञ्जाबमें पड़ाफिरता है सो तुम्हारे कहने पर तुम को बराबर का जबाब दिया है नहीं तो कुछ जरूरत न थी॥ | उत्तर पक्षी-इस ग्रन्थ कर्ता से हम एक
और बात पूछते हैं कि जो आपने जैन तत्वा दर्श ग्रन्थ रचा है उसमें जो शास्त्रों के बमूजिब नौ तत्व आदि का स्वरूप लिखा है सो यथार्थ और सत्य है क्योंकि सनातन अर्थात् प्राचीन शास्त्रों में सुनते, पढ़ने ही आते