________________
( ७५ )
ऊंची ध्वजा खड़ी नहीं कोई कर सकता तो फिर ४८ कोस की ध्वजा कहनी विना विचारे गोले हीगडावने हैं और मत पक्षियों ने प्यारी | स्त्री के कहने की तरह हां जी ही कह छोड़ना है परन्तु बुद्धिमान ऐसे २ उल्कापातों को कैसे मानें, नहीं तो बताओ कि कौन पुरुष देख आया है कि ४८ कोस की ध्वजा है। क्योंकि अनुमान ६०० वर्ष की बात बताते हो सो इतनी जलदी कहीं उड़ तो गई नहीं होगी क्योंकि तुम २४०० चौवीस सौ वर्ष के | बने हुए मादर अब तक खड़े बताते हो तो। फिर यह तो चौथे हिस्से के वर्षों की बात है,
और जो तुम हमारे कहे पै लजा पाके ऐसी बात बना लोगे कि कोई देवतालेगया होगा तो हम यों कहेंगे कि देवते का क्या दिवाला