________________
५२६ 1
' दिगम्बर जैन साधु
मुनि श्री निर्वाणसागरजी महाराज द्वारा
दीक्षित शिष्य
क्षुल्लिका धर्ममतीजी
क्षुल्लिका श्री धर्ममती माताजी
पू० साध्वीजी का जन्म कोथली में सेठ कालीशाह के यहाँ हुआ था। आपकी माता का नाम धुन्धुवाई था । आपने पंचम जाति गौत्र में जन्म लिया । आपकी शादी कोल्हापुर में हुई थी, किन्तु कुछ समय के बाद ही पति का वियोग हो गया । आपकी आयु ३५ वर्प की ही है । मुनि श्री निर्वाणसागरजी महाराज से आपने सोनागिर सिद्धक्षेत्र पर क्षुल्लिका दीक्षा धारण की। आप धर्मनिष्ठ हैं तथा आपका त्याग मय जीवन उत्कृष्ट है ।