________________
४०२ ]
दिगम्बर जैन साधु प्रायिका, निर्मलमती माताजी
गेंदा बाई का जन्म सं० १९६८ में पवई जि. पन्ना ( म०प्र० ) में हुवा था। आपके पिताजी का नाम श्री विसारेलालजी तथा माताजी का नाम श्री ललिताबाई था। आपकी शिक्षा . सामान्य ही थी । सं० २०१० में गुनोर में आचार्य श्री विमलसागरजी से दूसरी प्रतिमा धारण की। सं० २०११ में सातवीं प्रतिमा खण्डगिरी में ली तथा २०१६ में आचार्य विमलसागरजी से क्षुल्लिका के व्रत धारण किए । आप आचार्य संघ में रहकर आत्म साधना करती थीं। आपका दीक्षा के पश्चात् आचार्य श्री ने निर्मलमती नाम रखा था।
आयिका सूर्यमती माताजी
श्री पू० माताजी का जन्म बुढ़ार ( बिलासपुर ) में संवत् १९६५ में श्रावण बदी १५ को हुवा थां । आपके पिताजी का नाम श्री विशाललालजी तथा माताजी का नाम श्री ललिताबाईजी था। आपका पूर्व नाम ब्र० गेन्दाबाई था । आपने आषाढ़ बदी ३ सं० २०१७ में खण्डगिरी-उदयगिरी में आचार्य श्री विमलसागरजी से क्षुल्लिका दीक्षा ली । माघ सुदी १४ संवत् २०२१ को प्राचार्य श्री से मुक्तागिरी में प्रायिका दीक्षा धारण की । आप वयोवृद्ध होते हुए भी त्याग मार्ग में संलग्न हैं ।
LAL