________________
२०० ]
दिगम्बर जैन साधु
प्रायिका कल्याणमतीजी
Th..''
आर्यिका श्री १०५ कल्याणमतीजी का गृहस्थावस्था का नाम बिलासमती था। आपका जन्म आज से ५५ वर्ष पूर्व मुबारिकपुर (मुजफ्फर नगर ) में हुआ था । आपके पिता श्री समयसिंहजी थे व माता श्रीमति समुद्रीबाई थी। आप अग्रवाल जाति के भूषण व .मित्तल गोत्रज हैं । आपकी धार्मिक एवं लौकिक शिक्षा साधारण हुई । प्रापका विवाह भी हुआ। ..
30
८.
गणेशप्रसादजी वर्णी की सत्संगति के कारण . आपमें वैराग्य प्रवृत्ति जाग उठी व आपने शिखरजी में . सातवीं प्रतिमा धारण कर ली। इसके बाद में आपने
प्राचार्य श्री १०८ शिवसागरजी से विक्रम संवत् २०२२ में शान्तिवीर नगर में क्षुल्लिका दीक्षा ले ली । कोटा में आचार्य श्री १०८ शिवसागरजी से आर्यिका दीक्षा ले ली। आपने श्री महावीरजी, उदयपुर, प्रतापगढ़ आदि स्थानों पर चातुर्मास कर धर्म वृद्धि की। आप चारित्रशुद्धि व्रत भी करती हैं । आपने तीनों रसों का त्याग कर दिया है।