________________
मुनि वर्धमानसागरजी महाराज (दक्षिण)
AAN
KE
PanthemFRA
N
I
.jpg
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध नगर बेलगांव जिले के चिकौड़ी तालुका के भोजनाम में पू० मुनि श्री का जन्म हुवा था । आपके पिता का नाम भीमगौडा तथा माता जी का नाम सत्यवती था। आपका पूर्ण नाम कुम्भगौड़ा था । आप आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के छोटे भाई थे। बचपन से ही धार्मिक वृत्ति के थे । आपने अनेकों उपवास किए तथा आचार्य श्री के समान उग्र तपश्चरण कर समाधिमरण किया । धन्य है उन महान त्यागी को जिन्होंने त्याग मार्ग को अपनाया।