________________
नाम बदल कर क्या मिले ? दुखी रहे दिन रैन। जब तक मन पर मैल है, नहीं शांति सुख चैन ।
नाम नाम
बदलने में नहीं, कौड़ी लगी छदाम । बदलना सरल है, कठिन सुधरना काम ॥
नाम बैर
भला छोड़
कोई रहे, सुधर जाय व्यवहार । मैत्री करें, द्वेष छोड़ कर प्यार ॥
हिंदू, मैले
मुस्लिम, पारसी, बौद्ध, इसाई, जैन। मन दुखिया रहें, कहाँ नाम में चैन ?
दुर्गुण से ही दुख मिले, सद्गुण से सुखधाम । जन व्यवहारी नाम से, सधे न कोई काम ।
लक्ष्मीधर विद्याधर
भूखों अनपढ़
मरे, यशधर हैं बदनाम । रहे, नाम न आए काम ।।