________________
४६
धर्म : जीवन जीने की कला
अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं। भीतर ही भीतर तनाव-खिंचाव शुरू हो जाता है। अनजाने में गाँठे बाँधने लगते हैं । अन्तर्मन गाँठ-गठीला हो उठता है। उसके साथ-साथ शरीर के रेशे-रेशे मूज की रस्सी की तरह बल खा-खा कर अकड़ जाते हैं । इससे हम बेचैन, अशांत, व्याकुल ही रहते हैं। हमारी यह आन्तरिक व्याकुलता जब-तब चिड़चिड़ाहट और झुंझलाहट के रूप में बाहर प्रकट होती है और इस प्रकार हम अपनी बेचैनी औरों पर बरसाते हैं ।
इसके विपरीत मन जब सहज-सरल रहता है तो मृदु-मधुर, सौम्य-स्वच्छ, शीतल-शांत रहता है। शरीर भी हल्का-फुल्का और पुलक-रोमांच से भरा रहता है। परिणामतः हम प्रीति-प्रमोद और सुख-सौहार्द्र से भर उठते हैं । हमारा यह आन्तरिक प्रीति-सुख मैत्री और करुणा के रूप में बाहर प्रकट होता है और इस प्रकार हम अपनी सुख-शांति औरों को बाँटते हैं। आस-पास के सारे वायुमण्डल को प्रसन्नता से भरते हैं।
इसीलिए, आत्महित, परहित और सर्वहित के लिए, कुटिलता त्यागें । सरलता अपनाएँ !
कुटिलता में महा अमंगल समाया हुआ है, सरलता में महा मंगल ।