________________
आठवाँ अध्याय
-
-
-
भगवान् महावीर काल-निर्णय
जैन शास्त्रों मे भगवान महावीर का निर्णय-काल ईसा ॐ के ५२७ वर्ष पूर्व माना गया है। अर्थात् भगवान
महावीर का यही समय लोग मनाते चले जा रहे है । उनका सम्बत भी जो वीरसंवत के नाम से प्रसिद्ध है, ईस्वी सन् से ५२७ वर्ष पहिले से प्रारम्भ होता है और इस दृष्टि से महावीर निर्वाण का समय ईसा से ५२७ वर्ष पूर्व मानने में कोई बाधा भी उपस्थित नहीं होती।
पर कुछ समय पूर्व डाक्टर हर्मन जेकोवी ने इस विषय पर एक नई उपपत्ति निकाली है। उनका कथन है कि, यदि हम महावीर निर्वाण कासमय ईसा से ५२७ वर्ष पूर्व मानते हैं तो सब से बड़ी अड़चन यह उपस्थित होती है कि फिर महावीर
और बुद्ध समकालीन नही हो सकते। अतएव यदि हम इस समय को स्वीकार करते हैं तो फिर बौद्ध ग्रन्थो का यह कथन मिथ्या सिद्ध हो जाता है कि, बुद्ध और महावीर समकालीन थे। इस बात पर प्रायः सव विद्वान् एक हैं, कि वुद्ध का निर्वाण