________________
भगवान महावीर हो सकता कि भगवान महावीर पर केवल जैनियों का ही अधिकार है। ___हमारे ख़याल से तो उनका एक एक वाक्य विश्व-कल्याण के निमित्त निकला है और उससे विश्व का प्रत्येक व्यक्ति लाभ उठा सकता है। उनका सन्देश कितना सार्वजनिक और सर्वव्यापी है इसका दिग्दर्शन कराना भी इस ग्रन्थ का एक प्रधान उद्दश्य है । आगे चल कर हम क्रमानुसार ऐतिहासिक, पौराणिक
और मनोवैज्ञानिक दृष्टियों से उनके जीवन और सिद्धान्तो का विवेचन करेंगे।