SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 22
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Sarsesesesesss . veSSB SHESER भगवान महावीर का प्रादुर्भाव । लेखक-कवि पुष्कर DarssessesesertBest eedebeer जब अधर्म का दुखद राज्य होता है जारी। होते हैं अन्याय जगत में निशिदिन भारी ॥ सामाजिक सब रीति-नीतियाँ नस जाती हैं। अनाचार की वृत्ति हृदय में बस जाती हैं । तब ऐसे सत्पुरुष का, होता झट अवतार है। जो अपने सच्चरित से, हरता पापाचार है॥ भारत में जब सदाचार की गिरी अवस्था । वर्णाश्रम की नहीं रह गई मूल व्यवस्था । नर-पशुओं की फैल रही थी दुर्गुण-सत्ता । भ्रष्ट हो रही थी मुनियों की प्रिय नय-मत्ता ॥ महावीर भगवान का, उसी काल मागम हुमा । जिनके तेज-प्रताप से, नष्ट ऊत उधम हुआ । पूज्य पिता सिद्धार्थ धन्य ! थीं त्रिशलामाता। वैशाली था जन्म-नगर सव सुख का दाता ।। तीस वर्ष में जगजाल तज हुए तपस्वी। कर्म-भोग निर्वाण-सुपथ में हुये यशस्वी॥ सदुपदेश दे देश को, पाठ अहिंसा का पढ़ा। अमर हुये इस लोक में, जैन धर्म आगे बढ़ा। sesas.500-50-5OSD-Saasasase -9929890१२१२१३०१-१४४ RRRRRRREAP SAnsaasasas
SR No.010171
Book TitleBhagavana Mahavira
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraraj Bhandari
PublisherMahavir Granth Prakashan Bhanpura
Publication Year
Total Pages435
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy