________________
उत्तर-सत्य-निष्ठ होकर धर्म की आराधना करने से।
प्रश्न-हे पूज्य, कोई मनुष्य अपने किस पुण्य के कारण सर्वमान्य होता है ?
उत्तर–परहितकारी कार्य करने से। प्रश्न-हे पूज्य, मनुष्य हीन-कुल में क्यों जन्म लेता है ? उत्तर-उच्चकुल का अहंकार करने से। प्रश्न-हे प्रभो, मनुष्य किस कर्म से दुर्बल होता है ? उत्तर-बल का घमंड करने से।
प्रश्न-हे प्रभो, मानव-जन्म किन कर्मों के कारण प्राप्त होता है ? __उत्तर–विनयपूर्वक भक्ति करने से, सरलता और भद्रता प्रदर्शित करने से, झूठे प्रपंचों में न पड़ने से, दीन-दुखियों के प्रति दया दिखाने से।
प्रश्न-हे प्रभो, पुरुष अपने किस कर्म से सेवक और स्त्री सेविका होती है ?
उत्तर-अपने धन और पद का घमंड करने से।
प्रश्न हे पूज्य, मनुष्य अपने किन कर्मों से इन्द्र, देवता और नरेन्द्र से पूजित होता है ?
उत्तर-मन, वचन और शरीर से अखण्ड ब्रह्मचर्य का पालन करने से।
प्रश्न हे पूज्य, किसी मनुष्य के माता-पिता उसके किस कर्म के कारण बाल्यावस्था में ही उससे बिछुड़ जाते हैं ?
उत्तर-पशुओं के छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता की जान लेने से।