________________
किस कर्म के द्वारा प्राप्त होते हैं ?
उत्तर-प्राणी-मात्र पर दया-भाव दिखाने और परोपकार करने से मनुष्य को मनोवांछित भोगेय भोग प्राप्त होते हैं।
प्रश्न-हे पूज्य, पुरुष या स्त्री को सुन्दरता और चतुरता उसके किस कर्म से प्राप्त होती है ?
उत्तर-जिज्ञासापूर्वक ब्रह्मचर्य-पालन और तपस्या करने से।
प्रश्न-हे पूज्य, मनुष्य को स्वर्ग और मोक्ष कैसे प्राप्त होते हैं ?
उत्तर-यथोचित ढंग से तप, संयम और आराधना करने से तथा मन में सुष्ठु भावनाएं उत्पन्न करने से।
प्रश्न-हे पूज्य, कुछ मनुष्य अपने किन कर्मों के परिणामस्वरूप अभय होते हैं ?
उत्तर-भयभीत जीवों को निर्भयता या अभयता प्रदान करने से।
प्रश्न-हे पूज्य, मनुष्य अपने किस कर्म के परिणामस्वरूप बलवान होता है?
उत्तर-वृद्ध, तपस्वी और रोगी की सच्चे मन से सेवा करने से।
प्रश्न हे पूज्य, कोई मनुष्य अपने किस पुण्य से मुदु और आनन्ददायक वाणी बोलने वाला होता है ?
उत्तर-आजीवन सत्य-भाषण करने से ।
प्रश्न-हे पूज्य, कोई मनुष्य अपने किस पुण्य के कारण सबको प्रिय लगता है ?
१३३