________________
यदीया वाम्गङ्गा विविध-नय-कल्लोल-विमला
हज्जानाम्भोभिर्जेगति जनतां या स्लपयति । इदानीमप्येषा बुध-जन-मरालैः परिचिता
महावीर स्वामी नयन-पथ-गामी भवतु मे ॥ ६ ॥ अनिारोद्रेकत्रिभुवन-जयी काम-सुभटः
कुमारावस्थायामपि निज-बलायेन विजितः । स्फुरन्नित्यानन्द-प्रशम-पद-राज्याय स जिनः
महावीर स्वामी नयन-पथ-गामी भवतु मे ॥ ७ ॥ महामोहातक-प्रशमन-पराकस्मिक भिषक्
निरापेक्षो पन्धुर्विदित-महिमा मङ्गलकरः। शरण्यः साधूनां भव-भयभृतामुत्तमगुणो
महावीर-स्वामी नयन-पथ-गामी भवतु मे ॥ ८॥ महावीराष्टकं स्तोत्रं भक्त्या 'भागेन्दु'ना कृतम् । यः पठेच्छृणुयाचापि स याति परमां गतिम् ॥ ६ ॥
वचन बल
- जिनमें वचन बल था उन्हीं के द्वारा आज तक मोक्ष-मार्ग की पद्धति का
सुप्रकाश हो रहा है और उन्हीं की अकाट्य युक्तियों और तको द्वारा बड़े-बड़े वादियों का गर्व दूर हुआ है। - वचन बल की हो ताक्त है कि एक वक्ता व गायक अपने भाषण या गायन
से श्रोताओं को मुग्ध कर के अपनी ओर आकर्षित कर लेता है । जिसके वचन बल नहीं, वह मोक्षमार्ग को प्राप्त करने में अक्षम होता है।
-'वर्णी वाणी' से