________________
६०२
छह सौ तेरासी वर्षो तक, यों यहाँ प्रचारित 'अङ्ग' रहे ।
फिर चालिस वर्षों तक प्रचारके कुछ वैसे ही ढंग रहे ||
परम ज्योति महावीर
फिर 'पुष्पदन्त' श्री' 'भूतबली' ने श्रागम ग्रन्थाकार किया । घट् खण्डागम में गँथ 'वीर'-- की वाणी प्रति उपकार किया ||
है दिक दिगन्त में परम ज्योति'-- का वह ही धर्म-प्रकाश यहाँ । अतएव अन्त में पुनः उन्हें, कर रहा नमन सोल्लास यहाँ ||