________________
बारहवाँ सर्ग
३१७
एकाकी 'वीर' विराजे थे, नासा पर दृष्टि झुकाये थे। इस समय उन्हें संस्मरण स्वतः, निज पूर्व जन्म हो आये थे।
या भील-जन्म से अब तक का, हर जन्म उन्हें तत्काल दिखा । था मोहक देव स्वरूप दिखा,
नारको रूप विकराल दिखा । 'नन्दन वन' का भी दृश्य दिखा, 'वैतरिणी' की भी कीच दिखी। पर्याय उन्हें प्रत्येक उच्चसे उच्च नीच से नीच दिखी ।।
देखा, तज स्वर्ग निगोद गया, .
औ' कई बार ही कीट हुवा । कर साठ लाख यो जन्म मरण,
'नारायण' धार किरीट हुवा ।। हो सिंह निरन्तर हत्या की, 'चक्री' हो जय षट् खण्ड किया । "क्षेमङ्कर' मुनि से प्राप्त पुनः मैने यह रत्न कण्ड किया ।।