________________
अाठवाँ सर्ग
२३३
नख से लेकर शिख तक के सब, अङ्गों का रूप निराला था । पर निर्विकार मुख मण्डल तो, अत्यन्त मोहने वाला था ॥
जिसने भी दर्शन किया, उसीने अपनी दृष्टि सराही थी। उन 'परम ज्योति' से निज गोदी ज्योतिर्मय करनी चाही थी।
'सिद्धार्थ' सदृश ही था उनके, नयनों भौंहों का रूप अहो । पर अधर, भाल, हनु लगते थे, 'त्रिशला' के ही अनुरूप अहो ।
उनके तन की कोमलता कीउपमा के योग्य सरोजन थेउन जैसी सुन्दर अन्य वस्तुकी कवि कर सकते खोज न थे।
हर समय विहँसते रहते थे, वे नहीं कभी भी रोते थे। चिन्तित चन उनका दर्शन कर, अपनी चिन्ताएँ खोते थे।