________________
मैक्सिको के निवासी साधारण अनाज की रोटियो और फलो का सेवन करते हैं, परन्तु वे शरीर से इतने शक्तिशाली होते हैं कि मास का सेवन करने वाले मजदूर उनका किसी प्रकार भी मुकाबला नही कर सकते । इन शाकाहारियो की शक्ति को देख कर आश्चर्य होता है । माल्टा के निवासी बहुत मोटे-ताजे होने पर भी खूब बलवान होते हैं, क्योकि वे लोग सब्जी, फल व रोटी का सेवन करते है ।
अमरीका के विद्वान श्री चैस ने स्मरना निवासियो के सम्बन्ध मे लिखा है कि वे बहुत मजबूत व बलवान होते हैं । वहा का एक- एक आदमी पाच-पाच मन वजन तक का बा उठा सकता है इसका कारण यही है कि वे लोग फल और बहुत साधारण भोजन करते हैं।
कप्तान सी० एफ० ने हस्तपानिया में मूर के मजदूरो की दशा देखकर लिखा है कि इनके शरीर मे शक्ति होती है और वे बड़ा भारी बोझ उठाते हैं । कारण कि वे लोग गेहू की रोटियो के साथ अगूर खाते हैं ।
डा० ब्रूक ने नार्वे के लोगो के विषय मे लिखा है कि वे सदा प्रसन्नचित्त, दीर्घायु और स्वस्थ पाये जाते है कारण कि वे लोग मास व मण्डो से बडी सख्त घृणा करते हैं ।
यूनान के एक समाचारपत्र ने लिखा है कि जबसे यहा के निवासियो ने शाकाहार छोडकर मास-मदिरा का सेवन शुरू कर दिया है तबसे यूनान के लोग सुस्त और निकम्मेपन के लिए प्रसिद्ध हो रहे है। इन लोगो को चाहिए कि स्वास्थ्य के लिए मास-मदिरा रहित भोजन, हरी सब्जी, फल, मेवे, अनाज व दूध का सेवन करे ।
डाक्टर आनन्द निमल सूरिया ने खोज के पश्चात्
१४१