________________
उनका स्वास्थ्य व शक्ति धीरे-धीरे घट रही है। पच्चीस वर्ष की अवस्था मे ही उनके शरीर का अध पतन हो जाता है। यह भी देखने में आया है कि मासाहारी परिवारो के लडके-लडकियो का स्वास्थ्य बहुत गिरा हुआ होता है। उनमे हृदयरोग व कैसर की शिकायते पाई गईं।" अपनी प्रजा के गिरते हुए स्वास्थ्य को देखकर इगलैड की सरकार की ओर से ब्रिटिश बोर्ड आफ एग्रीकल्चर ने समाचार पत्रो द्वारा एक लेख से अपनी अग्रेज प्रजा को चेतावनी दी थी -"मासाहार छोडकर उसके बदले दूध, पनीर और मसूर की दाल का प्रयोग करो, जो मास के समान शरीर मे मास पैदा करते है और मूल्य मे सस्ते हैं। शाक और फल-फूलादि का अधिक प्रयोग करो।" ___ मासाहार के भयकर परिणामो और ऐसी चेतावनियो के कारण पश्चिमी देशो मे सेकडो शाकाहारी सोसाइटियो की स्थापना हुई है और वहा के निवासी अधिकाधिक सख्या मे शाकाहार को अपनाते जा रहे हैं। कहा जाता है कि केवल अमरीका मे हो चार करोड व्यक्तियो से अधिक शाकाहारी है, और यह संख्या दिन-प्रति-दिन बढती जा रही है।
फास के एक विद्वान श्री किंग्सन फोर्ड ने लिखा है"यहा के लोगो का स्वास्थ्य और शरीर का बल पाशविक भोजन के कारण दिन-प्रति-दिन गिरता जा रहा है।" अब वहाँ पर भी लोग शाकाहार की ओर बढ़ रहे है।
किम्बरलैंड के देहातो की अवस्था पर मि० स्माइल ने लिखा है-"जो व्यक्ति दूध, पनीर, फल, रोटी और सब्जियो का प्रयोग करते हैं वे मास-मदिरा का सेवन करने वालो से अधिक स्वस्थ, बलवान और परिश्रमी पाये जाते हैं।"
१४०