________________
मदरास व मैसूर प्रान्त। [१४१ (६७) नं. ६७४ सन् २० वहीं श्रीचंद्रनाथकी अष्टधातु मूर्ति (६८) ,, ६७६ , २० कारकलमें कारेषस्तीका श्रीगोमटेश्वर
सहित दृश्य । (६९) ,, २२३ सन् २० मंगलोरके कादरीके जैन मंदिरकी सन
१९२१-२२की रिपोर्ट एपिग्रैफिकामें है कि कारकलके तहसीलदारके पास नीचे लिखे दो
ताम्रपत्र हैं--- (१) नं० ४ शाका १४६५ इकरारनामा परस्पर मित्रताका तिरुमलरस
चौटरूने कनवासी पांड्यप्परसको दिया । नं. ५ ऐसा ही इकरारनामा चंदलदेवीके पुत्र पांड्यप्परसने तिरु
मल दस चौटरू और जैनगुरु ललितकीर्ति भट्टारकको दिया।
(२४) ट्रावनकोर राज्य । यह स्थान उत्तरसे दक्षिण १७४ मील लम्बा व ७५ मील चौड़ा है । इसकी चौहद्दी इम भांति है-उत्तरमें कोचीन और 'कोयम्बटर, पूर्वमें पश्चिमीय घाट, दक्षिणमें भारतीय समुद्र, पश्चिममें अरब समुद्र।
यह प्रदेश बहुत सुन्दर व उपजाऊ है ।
इतिहास-यह प्रदेश केरलके प्राचीन राजाओंका एक भाग था। ९वीं शताब्दीके प्रथम अर्द्धभागमें चेरामान पेरूमालने इसे अपने सम्बंधियोंमें बांट दिया । ११ वीं शताब्दीमें चोलोंने व १३ वीं में मदुराके पांड्य राजाओंने राज्य किया। विजयनगरके राजा अच्युतराय और सदाशिवने क्रमसे सन् १५३४ और