________________
( 27 ) वीतरागी निर्मोही होने, है तैयार है तैयार। आत्म ध्यान की धूम मचाने, है तैयार है तैयार । ज्ञायक का पुरुषार्थ करने, है तैयार है तैयार । वीर मार्ग मे दौड लगाने, है तैयार है तयार । मोन का दरवाजा खोलने, है तैयार है तैयार । ससार सागर पार उतरने, है तैयार है तैयार ।
सिद्ध प्रभु के साथ रहने, है तैयार है तैयार । प्र० २००---जैन धर्म की प्रभावना करने के लिए हम क्या करेंगे?
उत्तर--जैन धर्म की प्रभावना करने के लिए हम देव व गुरु की तीर्थधाम की यात्रा, जिन सिद्धान्त का पठन, सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यग्चारित्र की प्राप्ति व आत्मध्यान आदि कार्य करेगे ।