________________
( १७ )
प्र० १४ - अनन्तर पूर्ण क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण भी शरीर के उठने रुप कार्य का सच्चा उपादान करण नही है तो वास्तव मे शरीर के उठने रुप कार्य का सच्चा अपादान कारण कौन है ?
उत्तर - वास्तव मे उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण ही शरीर के उठने रुप कार्य का सच्चा उपादान कारक है ।
प्र० १५ - उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण कर्त्ता और शरीर उठा यह कर्म । इस पर छह कारक लगाकर समझाइये ?
उत्तर—शरीर उठा—यह कर्म है, कार्य पर से छह प्रश्न उठते है । ( १ ) शरीर का उठना किसने किया? उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण शरीर उठने ने । अत शरीर उठायह कर्त्ता हुआ । (२) उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण शरीर ने क्या किया? शरीर उठने रुप कार्य किया । अत शरीर उठा - यह कर्म हुआ । (३) शरीर का उठना किस साधन द्वारा हुआ ? उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण शरीर के साधन द्वारा । अन शरीर उठना-करण हुआ । (४) शरीर का उठना किसके लिए हुआ ? उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण शरीर के लिए । अत शरीर उठना सम्प्रदान हुआ । ( ५ ) शरीर का उठना किसमे से बना? उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण शरीर मे से बना । अत शरीर का उठना अपादान हुआ । ( ६ ) शरीर का उठना किसके आधार से हुआ ? उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक अपादान कारण शरीर के आधार से । अत शरीर का उठना अधिकरण हुआ ।
'}
2
प्र० १६ - उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक अपादान कारण से ही शरीर का उठना हुआ इसको जानने-मानने से क्या लाभ' रहा?