________________
( १६५ ) प्र० ३१-अधर्म द्रव्य की सत्ता कितनी है ?
उत्तर-अस्तित्वादि अनन्त सामान्य गुण और स्थिति हेतुत्वादि - अनत विशेष गुण । एक स्वभाव व्यजन पर्याय और अनन्त स्वभाव - अर्थ पर्याय सहित अधर्म द्रव्य की सत्ता है।
प्र० ३२-अकाश द्रव्य की सत्ता कितनी है ?
उत्तर-अस्तित्वादि अनन्त सामान्य गुण और अवगाहन हेतुत्वादि - अनन्त विशेष गुण । एक स्वभाव व्यजन पर्याय और अनन्त स्वभाव ५ अर्थ पर्याय सहित आकाशद्रव्य की सत्ता है।
प्र० ३३-प्रत्येक कालाणु की सत्ता कितनी-कितनी है ?
उत्तर-अस्तित्वादि अनन्त सामान्य गुण और स्थिति हेतुत्वादि अनन्त विशेष गुण । एक स्वभाव व्यजन पर्याय और अनन्त स्वभाव में अर्थ पर्याय सहित एक कालाणु की सत्ता है । इसी प्रकार प्रत्येक - कालाणु की सत्ता जानना।
प्र० ३४-जीव दुःखी क्यो है ? : उत्तर-(१) जीव-अजीव का यथार्थ ज्ञान न होने से ही संसारी - मिथ्याष्टियो को स्व-पर का विवेक नही हो पाता है। (२) स्व- पर का विवेक ना होने से वे आत्म स्वरुप की प्राप्ति से वचित रहने , के कारण ही दुःखी है।
प्र० ३५-दुख दूर करने के लिये संसारी जीवो को क्या करना चाहिये ? ___ उत्तर-उन्हे स्व- पर यथार्थ विवेक प्रगट करने के लिये जीव. ___ अजीव का यथार्थ ज्ञान करना चाहिये।
हुगा F TITE RE-- iss - (EFORESTHाइनमस्कारप्या हम पर (९) का का
लत्तरी निजसुद्ध (आत्मा किपिआराधी भौधानमस्कार है और 1 भाव स्वमस्कारही जिजेन्द्रीभगवास की निश्चयीस्तुति, नदनीप्रभासस) नमस्कार है।
IMSHETRIF