________________
( १६२ )
प्र० १० - विश्व को जानने के कितने लाभ है ? उत्तर--अनेक लाभ है, परन्तु मुख्य सात लाभ है ।
प्र० ११ - सुख्य सात लाभ कौन-कौन से हैं और इनका स्पष्टीकरण कहाँ देखे ?
उत्तर - जैन सिद्धान्त प्रवेश रत्नमाला भाग तीसरे मे विश्व के पाठ मे सात लाभ के नाम और स्पष्टीकरण देखे ।
प्र० १२ - द्रव्य किसे कहते है ?
उत्तर - गुणो के समूह को द्रव्य कहते हैं ।
प्र० १३ - द्रव्य को जानने के कितने लाभ है ?
उत्तर - अनेक लाभ है, परन्तु मुख्य सात लाभ है । प्र० १४ - द्रव्य को जानने के मुख्य सात लाभ कौन-कौन से हैं और इनका स्पष्टीकरण कहाँ देखे ?
उत्तर - जैन सिद्धान्त प्रवेश रत्नमाला भाग तीसरे मे द्रव्य के पाठ मे सात लाभ के नाम और स्पष्टीकरण देखे ।
प्र० १५ - गुण किसे कहते है ?
उत्तर - जो द्रव्य के सम्पूर्ण भाग और उसकी समस्त अवस्थाओं मे मे रहता है उसको गुण कहते है ।
प्र० १६ - गुण को जानने के कितने लाभ है ?
उत्तर-अनेक लाभ है, परन्तु मुख्य छह लाभ है |
प्र० १७ - गुण जानने के मुख्य छह लाभ कौन-कौन से है और इनका स्पष्टीकरण कहाँ देखें ?
उत्तर - जैन सिद्धान्त प्रवेश रत्नमाला भाग पहिले मे गुण के पाठ मे छह लाभो के नाम और स्पष्टीकरण देखे ।
प्र० १८ द्रव्य कितने हैं ?
उत्तर- दो द्रव्य है, जीवद्रव्य और अजीवद्रव्य ।