________________
( ६१ )
की दृष्टि करके साधक बनकर क्रम से सिद्धदशा की प्राप्ति कर लेता है |
प्रश्न १६१ - प्रत्येक द्रव्य नित्य-अनित्यादि अनेक धर्म स्वरूप है इसको सुनकर अपात्र मिथ्यादृष्टि क्या जानता है और क्या करता है ?
उत्तर- प्रत्येक द्रव्य - नित्य - अनित्यादि अनेक धर्म स्वरूप कैसे हो सकता है ? कभी नही हो सकता है, क्योकि एक ही समय नित्य और अनित्य नही हो सकता । इस प्रकार मिथ्या मान्यता की पुष्टि करके चारो गतियो मे घूमता हुआ निगोद चला जाता है ।
प्रश्न १६२ -- यह नित्य- अनित्यादि अनेक धर्म प्रत्येक द्रव्य में हो लगते हैं या और किसी मे भी लगते हैं
?
उत्तर - प्रत्येक द्रव्य मे तथा प्रत्येक द्रव्य के एक-एक गुण मे भी नित्य-अनित्यादि अनेक धर्म लग सकते हैं । इससे प्रत्येक द्रव्य-गुण को स्वतन्त्रता का ज्ञान होता है ।
प्रश्न १६३ - एक अनेक पर सम्यक् अनेकान्त मिय्या अनेकान्त आदि सत्र प्रश्नोत्तरो लगाकर वताओ ?
उत्तर - प्रश्न १७८ से १६२ तक के अनुसार उत्तर दो ।
-
प्रश्न १६४ -तत्-असत् पर सम्यक् अनेकान्त मिथ्या अनेकान्त श्रादि सव प्रश्नोत्तरों लगाकर बताओ ?
उत्तर - प्रश्न १७८ से १६२ तक के अनुसार उत्तर दो ।
प्रश्न १६५ - तत् तत् पर सम्यक् अनेकान्त मिथ्या अनेकान्त यदि सत्र प्रश्नोत्तरी लगाकर बताओ ?
उत्तर - प्रश्न १७८ मे १९२ तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न १६६ - भेद - अभेद पर सम्यक् अनेकान्त मिथ्या अनेकान्त आदि सव प्रश्नोत्तरो लगाकर बताओ ?
उत्तर - प्रश्न १७८ से १९२ तक के अनुसार उत्तर दो ।