________________ ( 126 ) उत्तर-औपशमिक भाव है। प्रश्न १४८-१२वें गुणस्थान के बाद मे ना होवे ऐसा कौन सा भाव है ? उत्तर-औपशमिक भाव और क्षायोपमिक भाव हैं / प्रश्न १४६-सबसे कम समय रहने वाला कौन सा भाव है ?' उत्तर-औपशमिक भाव है। प्रश्न १५०-संसारदशा मे बराबर रहे ऐसा कौन सा भाव है ? उत्तर-औदयिक भाव है। प्रश्न १५१-साधक भाव के कारणरूप कौन-कौन से भाव होते हैं ?' उत्तर-औपशमिक भाव, श्रद्धा और चारित्र का क्षायिक भाव और धर्म का क्षायोपशमिक भाव है। प्रश्न १५२-साधकदशा की शुरुआत कौन से भाव से होती है ? उत्तर-औपशमिक भाव से होती है। प्रश्न १५३-साधकदशा की पूर्णता वाला कौन सा भाव है ? उत्तर-क्षायिक भाव है। प्रश्न १५४-सीमन्धर भगवान को इस समय कौन-कौन से भाव उत्तर-औदयिकभाव, क्षायिकभाव और पारिणामिक भाव हैं। प्रश्न १५५-महावीर भगवान को इस समय कौन-कौन से भाव उत्तर-क्षायिकभाव और पारिणामिक भाव हैं। प्रश्न १५६-सीमन्धर भगवान के गणधर को इस समय को... कौन से भाव हो सकते हैं ? उत्तर-औदयिक, क्षायिक, क्षायोपशमिक और पारिणामिक हो सकते हैं। प्रश्न १५७-क्या भगवान के गणधर को उपशमश्रेणी नहींहोती है ?